सिटी पोस्ट लाइव : गर्मी के दस्तक देते ही नालंदा जिले में जल संकट की समस्या हर साल की तरह इस साल भी जस की तस बरकरार है. लहेरी थाना क्षेत्र भैंसासुर मोहल्ले के वार्ड नंबर 25 में 15 दिनों से पानी की समस्या का दंश झेल रहे स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर बिहारशरीफ रांची रोड को जाम कर आगजनी कर जमकर हंगामा किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि शादी ब्याह का समय चल रहा है, बावजूद इस इलाके में 15 दिनों से पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं.
पानी नहीं आने से नित्य दिन की दिनचर्या के सारे काम में समस्या उतपन्न हो रही है. आक्रोशित लोगों ने मौके पर जिला अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं. आक्रोशित लोगों ने स्थानीय वार्ड पार्षद पर भी पानी की समस्या को लेकर जिम्मेदार ठहराया है गौरतलब है कि वर्तमान में पूरे बिहार शरीफ के 46 वार्ड में जलापूर्ति योजना के तहत पाइप लाइन बिछाया जा रहा है बावजूद वार्ड नंबर 25 में पानी की समस्या बरकरार है.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट