सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के सांसद संजय सेठ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड में रेलवे से संबंधित बहूत सी परियोजनाएं जो ठप पड़ी है उसका जल्द से जल्द समाधान निकालकर शुरु करने के लिए पत्र लिखा सांसद सेठ ने कहा कि परियोजना जो कि सोन नगर, से दानकुनी ,पश्चिम बंगाल, को जोड़ें गी इस लाइन से डबल डेकर माल गाड़ियों का परिचालन होना है। इस परियोजना के अंतर्गत झारखंड के कोडरमा, धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, में चार नए स्टेशन का निर्माण होना है इस परियोजना के पूर्ण होने से रेल मंत्रालय के साथ-साथ झारखंड सरकार को भी राजस्व का लाभ होगा परंतु जमीन अधिग्रहण में विलंब होने के कारण इस परियोजना में विलंब हो रही है साथ ही बडा मुंडा -रांची, पतरातु- सोन नगर ,पिरपैती- जसीडीह, शिवपुर -कठौतिया, आदि के काम ठप पड़ी हुई है जिसका मुख्य कारण जमीन अधिकरण से संबंधित मामले हैं इन सभी लंबित परियोजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने की दिशा में पहल करें।
रांची लोहरदगा ट्रेन का भी परिचालन शुरू किया जाए
सांसद सेठ ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन बीके यादव को पत्र लिखकर रांची लोहरदगा ट्रेन का भी परिचालन शुरू करने की मांग की सांसद सेठ ने कहा 3 माह से कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन की वजह से रांची लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन का भी परिचालन बंद कर दिया गया था जो कि अभी तक बंद है इस पैसेंजर ट्रेन से हजारों की संख्या में दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिकों का आवागमन होता है ट्रेन के बंद होने से यात्रियों और दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कोबिड 19 के संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और आवश्यक एहतियात के साथ ट्रेन का परिचालन जनहित में आवश्यक है।