लोहरदगा :उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में ईद को लेकर आज जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई।
उपायुक्त ने कहा कि ईद को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। किसी प्रकार का गलत करने वालों पर निगाहें रहेंगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने कहा कि आपके परस्पर सहयोग से ही सौहार्द व खुशहाल सम्भव होगा। युवा सही रास्ते पर चलें, इसके लिए जिला प्रशासन युवा सद्भावना मंच के जरिये युवाओं को जोड़ रहा है।
बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, एसडीपीओ बीएन सिंह, सभी कार्यपालक दंडाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी, विभिन्न समुदायों व सामाजिक संगठन के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।