एचईसी की समस्या को लेकर सांसद संजय सेठ मिले केंद्रीय मंत्री से
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के सांसद संजय सेठ ने बुधवार को नई दिल्ली में एचईसी की समस्या को लेकर केंद्रीय भारी उद्योग राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात की। साथ ही एचईसी के लिए स्थाई सीएमडी की नियुक्ति अविलंब करने की मांग की। उन्होंने एचईसी को परमाणु ऊर्जा में विलय करने की बात कही। सांसद सेठ ने एचईसी की पुनरुद्धार की भी मांग की। एचईसी में एक जुलाई 2017 से लंबित पे रिवीजन पर बात हुई, और पे रिवीजन होने तक अंतरिम राहत अविलंब देने को लेकर बात रखी। लम्बे समय से काम कर रहे सप्लाई कर्मियों को पैनल बनाकर जल्द ही स्थाई न्युक्ति करने की मांग की। मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण स्थाई सीएमडी नियुक्त करने में विलंब हुआ है।
लेकिन जल्द ही स्थाई सीएमडी की न्युक्ति हो जाएगी। जिससे एचईसी के कर्मियों को पे रिवीजन एवं अन्य मांगों का समाधान स्वतः निकलने लगेगी। एचईसी द्वारा पे रिवीजन एवं अंतरिम राहत का प्रपोजल बढ़ाया जाएगा। उस पर जब तक पे रिवीजन नहीं होती है, तब तक अंतरिम राहत अविलंब देने की भी बात कही। एचईसी में लम्बे समय से काम कर रहे सप्लाई कर्मियों की स्थाई न्युक्ति जरूरी है। इस पर आगे चर्चा की जाएगी। सांसद सेठ ने कहा कि एचईसी प्रबन्धन केन्द्र सरकार को प्रपोजल भेजने में विलंब कर रही, है। जिसके कारण एचईसी कर्मियों का अंतरिम राहत एवं पे रिवीजन के मुद्दे पर बात नहीं बन पा रही है।