City Post Live
NEWS 24x7

28 को आयोजित होगी पारा शिक्षक संकल्प विजय रैली

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

28 को आयोजित होगी पारा शिक्षक संकल्प विजय रैली 

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला इकाई पाकुड़ की कोर कमिटी की बैठक बुधवार को लड्डू बाबू आम बागान में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 28 दिसंबर को पारा शिक्षक संकल्प विजय रैली का आयोजन किया जायेगा, जो पूर्वाह्न दस बजे से आमबागान से निकल कर बायपास स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद चौक तक जाएगी। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष चित्तरंजन भंडारी ने की। मौके पर उन्होंने कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव का परिणाम अप्रत्याशित है। रघुवर दास जैसी अंहकारी व संवेदनहीन सरकार की हिंसा के खिलाफ अहिंसा की जीत हुई है। उन्होंने गत 15 नवंबर को रघुवर सरकार के द्वारा पारा शिक्षकों पर की गई लाठीचार्ज का जिक्र करते हुए कहा कि उसी का परिणाम है कि आज भाजपा मुक्त झारखंड बना। उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार द्वारा किया गया अत्याचार हम पारा शिक्षक कभी भूल पायेंगे। इस परिणाम का श्रेय कहीं न कहीं झारखंड के पारा शिक्षकों को भी जाता है। हमें उम्मीद है कि हेमंत सोरेन सरकार स्थायीकरण एवं वेतनमान संबंधी फैसले बहुत जल्द कैबिनेट में पास करेंगे।साथ ही कहा कि पिछली सरकार ने पारा शिक्षकों के साथ जो अमानवीय व्यवहार किया था इसके लिए पारा शिक्षकों ने सरकार के विरुद्ध वोट का चोट करने का संकल्प लिया था। इसलिए सरकार को हराकर हम लोगों ने आंदोलन के दौरान शहीद साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने नई गठबंधन सरकार से उम्मीद जताई कि यह सरकार हमारे हितों का जरूर खयाल रखेगी।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.