सिटी पोस्ट लाइव : पनोरमा ग्रुप द्वारा आयोजित पनोरमा स्टार सीजन-04 में इसबार कई विधाओं में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं, इसी कड़ी में शुक्रवार को पूर्णिया के कला भवन से भव्य झांकी निकाला गया। मौके पर शहर के वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ आलोक व पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर झांकी को रवाना किया। झांकी में मुख्य रूप से पूर्णिया कला केंद्र की छात्राएं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का स्लोगन लेकर साथ-साथ चल रही थीं। जबकि नुक्कर नाटक के कलाकार विभिन्न चौक चौराहों पर अपना नाटक का प्रदर्शन कर लोगों को समाज में सही दिशा पर चलने का संदेश दे रहे थें।
झांकी कार्यक्रम कला भवन से निकलकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहा होते हुए जिला स्कूल में पहुंचकर समापन हुआ. जहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले कलाकारों के बीच पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने शिल्ड व नगद इनाम देकर सभी कलाकारों का हौसला अफजाई करते हुए सम्मानित किया। मौके पर पूर्णिया नाटक मंच के मिथिलेश राय, कोशी आलोक प्रोडक्शन के सुनील सुमन, पनोरमा ग्रुप के रितेश झा, सत्यम झा, जेनेन्द्र झा, अनुराग, बिक्रम भगत एवं शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थें।