पलामू प्रमंडल को जल्द ही सुखाड़ की समस्या से निजात मिलेगी : रघुवर दास
सिटी पोस्ट लाइव, गढ़वा: गढ़वा जिले के रंका प्रखंड के गोदर माना उच्च विद्यालय के प्रांगण में भाजपा नेता सह मुख्यमंत्री ने रंका गढ़वा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 67 सालों से देश एवं राज्य की जनता को छला जा रहा था जब से केंद्र एवं राज्य दोनों जगह भाजपा की स्थाई एवं मजबूत सरकार बनी है तब से विकास क्या होता है हमने दिखा दिया. सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पलामू प्रमंडल खासकर गढ़वा जिला हमेशा सुखाड की समस्या बनी रहती थी जिस से निजात दिलाने के लिए हमारी सरकार ने उन्नीस सौ करोड़ की लागत से गढ़वा जिला सिंचाई परियोजना एवं पेयजल आपूर्ति परियोजना को मंजूरी दी है जो जल्द ही धरातल पर उतरेगी. साथ ही उन्होंने कृषि आशीर्वाद योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड के 3500000 किसानों के खाते में डायरेक्ट राशि डाली गई जिसकी अगली किस्त जनवरी 2020 में मिलेगी. साथ ही झारखंड के किसानों को बिजली के लिए अलग फीडर बनाकर बिजली देने की योजना के बारे में जानकारी. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पलामू प्रमंडल में बिजली की समस्या रहती थी जिससे जल्द ही मुक्ति मिल जाएगी गढ़वा जिला के रमुना प्रखंड में भागोडीह ग्रीड बनकर तैयार है जो जनवरी 2020 में चालू कर दी जाएगी जिससे गढ़वा जिला मे24 घंटा बिजली उपलब्ध रहेगी. आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं को अधिकार देने में प्राथमिकता दी है राज्य में सखी मंडल एवं नारी स्वयं सहायता समूह को आर्थिक शक्ति दी गई है उन्हें कम दरों पर लोन उपलब्ध कराकर अपने पैरों पर खड़ा होने का मौका दिया गया है. सभा के अंतिम कड़ी में मुख्यमंत्री ने भाजपा के प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी को फूल छाप पर बटन दबाकर विजई बनाने एवं राज्य में भाजपा की स्थाई एवं मजबूत सरकार बनाने में जनता से अपना बहुमूल्य वोट भाजपा के पक्ष में करने की अपील . इस सभा को विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने भी संबोधित किया एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित पीएम आवास योजना पीएम स्वास्थ्य योजना एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का जिक्र करते हुए कमल फूल पर बटन दबाकर कर भाजपा की सरकार बनाने में जनता से सहयोग मांगा.