पाकुड़ : फर्जी तरीके से नियुक्त दो शिक्षिकाएं बर्खास्त

City Post Live

पाकुड़ : फर्जी तरीके से नियुक्त दो शिक्षिकाएं बर्खास्त

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़ : जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी कुमारी ने स्थानीय राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की सहायक शिक्षिका शैल कुमारी तथा निर्मला मुरमू को बर्खास्त कर दिया। बर्खास्तगी की वजह फर्जी तरीके नियुक्त होना बताया गया है।
उल्लेखनीय है कि अविभाजित बिहार के समय ही पटना उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सीबीआई ने इस मामले की जांच की थी, जिसमें पाकुड़ की इन दोनों शिक्षिकाओं की नियुक्ति को फर्जी पाया था। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के आदेश के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा बिहार, पटना की अधिसूचना संख्या 445/दिनांक 09-07-1991 के द्वारा अवर शिक्षा सेवा के शिक्षकों को अवर शिक्षा सेवा में प्रोन्नति दी गई थी, जिसमें स्पष्ट उल्लेख था कि 20 जुलाई 1985 से 17 मई 1990 तक के वेतन का लाभ वित्त विभाग बिहार की सहमति के बाद दिया जाएगा। कार्यान्वयन में हो रही देरी को अड़ेंगेबाजी करार देकर कुछ शिक्षकों द्वारा पटना उच्च न्यायालय में वाद संख्या 1990/1997 सुषमा कुमारी गोप एवं अन्य बनाम बिहार सरकार एवं अन्य दायर किया गया था, जिसके मद्देनजर बिहार के माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने प्रतिशपथ पत्र दायर कर किया कि वर्ष 1980 व इसके बाद के वर्षों में महिला सहायक शिक्षिकाओं की अवैध नियुक्ति कर उन्हें अनियमित तरीके से प्रोन्नति दी गई है। इस मामले को मंत्रिमंडल निगरानी विभाग को सौंपने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद उच्च न्यायालय ने उक्त वाद के मामले में अंतिम निर्णय लेने तथा वादीगण के बकाए का भुगतान करने का आदेश 19 सितम्बर 1997 को दिया था । उसके बाद शिक्षा निदेशक ने न्यायालय से अवधि विस्तार प्राप्त करते हुए वर्ष 1980 से 1998 के दौरान अवैध रूप से नियुक्त 300 शिक्षकों तथा 160 अवैध प्रोन्नत शिक्षिकाओं की जांच मंत्रिमंडल निगरानी को सौंपी। इस दौरान न्यायालय ने एक अन्य मामले सीडब्ल्यूजेसी संख्या 9847/1998 ब्रजेश कुमार एवं अन्य बनाम बिहार सरकार एवं अन्य में अनियमित या फर्जी नियुक्ति के सभी मामलों की जांच सीबीआई से करवाने का आदेश पारित कर दिया। सीबीआई ने वर्ष 2005 में जांच प्रतिवेदन गृह विभाग बिहार, पटना को सौंप दी। जिसने सूची माध्यमिक शिक्षा विभाग, पटना को उपलब्ध कराई। उक्त सूची में पाकुड़ जिले की इन दो शिक्षिकाओं के भी नाम शामिल हैं। इसी जांच रिपोर्ट के आलोक में फर्जी तरीके से नियुक्त दोनों शिक्षिकाओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश निदेशक माध्यमिक शिक्षा, रांची ने क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक संथाल परगना, दुमका को दिया गया । इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी कुमारी ने बताया कि विभागीय कार्रवाई के तहत ही फर्जी तरीके से नियुक्त दोनों शिक्षिकाओं के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है। सीबीआई की जांच में दोनों की नियुक्ति फर्जी पायी गई थी।

Share This Article