किसानों से अधिक से अधिक मात्रा में धान का क्रय किया जाये : डीसी
सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: धान अधिप्राप्ति योजना 2018-19 से संबंधित समीक्षा बैठक सोमवार को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गयी। उपायुक्त ने कहा कि खरीफ विपणन मौसम 2018-19 में धान अधिप्राप्ति योजना के सफल संचालन के लिए किसानों से अधिक से अधिक मात्रा में धान का क्रय किया जाये। समय पर धान मिलरों के गोदाम तक पहुंचा दिया जाये ताकि किसानों को ससमय राशि का भुगतान हो सके। उन्होंने विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त लेखा कर्मियों को संबंधित पैक्स/धान अधिप्राप्ति केन्द्रों में निबंधित किसानों को लाने और जो निबंधित नहीं हैं, उनका निबंधित करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला प्राज्य खाद्य निगम धनबाद ने बताया कि इस वर्ष जगदम्बा राइस मील के टरबाइन में खराबी रहने के कारण मिल बंद है। इसलिए इस वर्ष पैक्सों के साथ उक्त राइस मील की टैगिंग नहीं हो पायेगी। इस पर उपायुक्त ने जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराये गये मिलरों की सूची के अनुसार शेष मिलरों के साथ धान अधिप्राप्ति केन्द्र/पैक्सों की टेगिंग करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने धान अधिप्राप्ति केन्द्रों में भंडारित धान का ससमय उठाव कर संबंधित राइस मील तक पहुंचाने हेतु संबंधित प्रखण्ड में कार्यरत डोर-स्टेप-डिलेवरी के परिवहन अभिकर्ता को निर्देश दिया। साथ ही धान अधिप्राप्ति केन्द्र/पैक्सों का संबंधित प्रखण्ड में कार्यरत डोर-स्टेप-डिलेवरी के परिवहन अभिकर्ता के साथ टैगिंग करने का निर्देश उनके द्वारा दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में धान अधिप्राप्त योजना अन्तर्गत प्रखण्ड स्तर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में नियमित रूप से बैठक करें, जिसमें प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी एवं प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी से प्राप्त धान अधिप्राप्ति से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की जायेगी। उनके अनुसार प्रखण्ड स्तरीय अनुश्रवण समिति धान अधिप्राप्ति में डे-टू-डे अनुश्रवण करेंगे तथा हो रही कठिनाइयों को दूर करने का उपाय करेंगे। वहीं जिला स्तर पर जिला अपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी धान अधिप्राप्ति की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी चास सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी सतीश चन्द्रा, जिला सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी सहित चयनित पैक्स के प्रबंधक एवं विभाग के लेखा कर्मी उपस्थित थे।