150वीं वर्षगांठ की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति की बैठक
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में शनिवार को महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने जिले के सभी सरकारी विधालयों में गांधी जयंती के अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा श्रृंखलाबद्ध प्रभात फेरी एवं कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश देने को कहा है। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक को गांधी जयंती के अवसर पर प्रातः 6ः00 बजे पुलिस लाइन, डाल्टनगंज से गांधी स्मृति टाउन हॉल तक प्रभात फेरी निकालने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने नजारत उप समाहर्ता पलामू को गांधी स्मृति टाउन हॉल मेनी नगर में स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति की साफ सफाई करते हुए माल्यार्पण हेतु सारी आवश्यक व्यवस्था के साथ जिले के गणमान्य व्यक्तियों एवं पदाधिकारियों को आमंत्रित करने का निर्देश दिया। प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत उपायुक्त ने बताया कि रांची एवं जमशेदपुर जैसे बड़े शहरों में प्रयुक्त प्लास्टिक को मिक्सिंग के उपरांत पथ निर्माण के प्रयोग में लाया जा रहा है। इसी तर्ज पर पलामू जिले में प्लास्टिक मिक्सिंग के उपरांत पथ निर्माण की प्रक्रिया में प्लास्टिक के प्रयोग के लिए निर्देश दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, जिला परिषद अध्यक्ष प्रभा देवी, उपाध्यक्ष संजय सिंह, जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी निशा तिर्की सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।