फोस्टर केयर और स्पॉन्सरशिप के तहत कार्यशाला आयोजित

City Post Live

फोस्टर केयर और स्पॉन्सरशिप के तहत कार्यशाला आयोजित

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: फोस्टर केयर और स्पॉन्सरशिप स्कीम के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन काठीकुंड प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को संपन्न हुई । जिला विधिक सेवा प्राधिकार, वर्ल्ड विजन एवं डीसीपीयू के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम स्तर पर ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति को सुदृढ़ और कार्यशील बनाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला हुई। प्राधिकार पीएलभी द्वारा आईसीपीएस योजना के तहत जरूरतमंद परिवार एवं बच्चों को दी जाने वाली तत्कालिक आर्थिक सहायता एवं फोस्टर केयर स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी समिति सदस्यों को दी । इसके तहत राजेश कुमार के द्वारा बताया गया कि ऐसे परिवार एवं ऐसे बच्चे जो अर्थाभाव में जोखिम से प्रवेश ले रहे हैं, जिनको सुरक्षा चक्र में रखने के लिए 2000 रुपये 3 साल तक देने का प्रावधान सरकार n इ निर्धारित किया है। इसकी जानकारी समिति के सदस्यों को दी। पीएलभी उत्तम कुमार ने केयर के बारे में विस्तार देते हुए बताया कि ऐसे बच्चे जिनके मां-बाप नहीं है और जो कि किसी सगे संबंधी के पास रह रहे हैं। ऐसे सगे संबंधी एवं ऐसे बच्चों को 2000 रुपये प्रतिमाह 3 साल देने का प्रावधान स्कीम के तहत है। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र ने ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्यों को समिति की बैठक प्रत्येक माह सुनिश्चित करने को कहा। समिति के सदस्यों को एक सुरक्षा प्रहरी के रूप में कार्य करने को कहा, जिससे देखभाल वाले बच्चे, सुरक्षा एवं संरक्षण वाले बच्चे, सेफ्टी नेट के तहत रह सके और तमाम प्रकार के शोषण से इनका बचाव हो सके। कोऑर्डिनेटर सत्यजीत पात्रो ने ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्यों का प्रत्येक माह बैठक कर बच्चों की समस्याओं को चिन्हित करने का सुझाव दिया। कार्यशाला में पीएलभी मंगला देहरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article