सिटी पोस्ट लाइव : देश आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव एवं गांधी जयंती के अवसर पर बेगूसराय जिला एथलीट संघ,सोशल डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन एवं नेशनल स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में फीट इंडिया फ्रीडम क्रास कंट्री 9 किलोमीटर दौर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बेगूसराय जिला अंतर्गत 18 प्रखण्ड के 146 सीनियर पुरूष धावकों ने भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह,बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ संयुक्त सचिव डॉ सुरेश प्रसाद राय,नेशनल स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष बाबू साहेब मिश्रा,फुलवड़िया थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुमार,समाजसेवी संजय प्रसाद “जकप”,जिला एथलेटिक संघ के सचिव दीपक कुमार दीप,समाजसेवी ईश्वर कंगन,आरपीएफ बरौनी इंस्पेक्टर जावेद अहमद,इंका नेता संजय सिंह,बिहार फुटबॉल महिला संयोजक संजीव कुमार मुन्ना,अनिल डॉन आदि ने संयुक्त रूप से आरकेसी महाविद्यालय खेल मैदान के मुख्य द्वार पर हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों को 9 किलोमीटर दौर के लिए रवाना किया।
आयोजन समिति के सचिव दीपक कुमार ने बताया कि 9 किलोमीटर दौर का रोड मैप आरकेसी हाई स्कूल से प्रारंभ होते हुए बस स्टैंड से फुलवड़िया आलू चट्टी रोड होकर, डेयरी रोड मालती मोड़ से मुड़कर राजवाड़ा गांव होते हुए एपीएसएम कॉलेज होकर आरकेसी खेल मैदान में समाप्त होगा।इस पूरे दौर प्रक्रिया में 4 चेकपोस्ट बनाया गया है।जहां एथलीट तकनीकी पदाधिकारी तैनात थे।इस दौरान फुलवड़िया थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुमार एवं गढ़हरा थाना प्रभारी प्रतोष कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा के कड़े इंंतजाम थे।वहींं प्रतियोगिता में शामिल सभी धावक अनुशासित होकर कतारबद्ध दौर लगाते देखे गये।साथ ही प्रतियोगिता में शामिल 146 धावकों मेंं मुख्य निर्णायक मंडली द्वारा चयनित 10 बेेस्ट प्रतिभागियों में सोनू कुमार,कन्हैया कुमार,अभिषेक कुमार,बबलू कुमार,श्याम सुंदर कुमार,नंदू कुमार,नितेश कुमार अनमोल कुमार,बिट्टू कुमार,मिथुन कुमार को प्रशस्ति पत्र,मेडल एवं नगद राशि से पुुरस्कृृत किया गया।
वहीं टाॅप तीन धावकों में प्रथम को 3100,द्वितीय को 2100 तृतीय को 1100 रूपये नगद राशि सोशल डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा दिया गया।खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता डॉ सुरेश प्रसाद ने कहा बरौनी के लिए ऐतिहासिक दिन है गांधी जयंती के अवसर पर आज हमारे युवा दौड़ लगाकर समाज को एकता और अखंडता का संदेश दे रहे हैं यह गर्व की बात है। युवा पर ही देश का भविष्य हैं।खेल में ना कोई हारता है ना कोई जीतता है।खेल हमेशा हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। वहीं तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह ने कहा कि करोना काल के बाद इतनी संख्या में खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है जो तारीफ के काबिल है नेशनल स्पोर्ट्स क्लब बरौनी द्वारा इस प्रकार का आयोजन आयोजित किया जाना काफी सराहनीय पहल है।दूसरी ओर समाजसेवी ईश्वर कंगन ने कहा कि कम समय में बढ़िया आयोजन का रूप दिया जाने के लिए आयोजन समिति नेशनल स्पोर्ट्स क्लब के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।
आप सभी एथलीट की दुनियां में जिला ही नहीं बल्कि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेगूसराय का नाम रोशन करेंगें।ऐसा आत्मविश्वास आपमें झलक रहा है।वहीं क्रॉस कंट्री कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए निर्णायक एवं तकनीकी पदाधिकारी के रूप में सुमित कुमार, गौरव कुमार, अमन कुमार,रूपेश कुमार,राहुल कुमार,शुभेंदु,रोहित ऋषि,रामकुमार,पुनीत कुमार,सुजीत कुमार, गोलू डॉन, पिंटू कुमार, संजीव कुमार का काफी योगदान रहा। मौके पर पेफी के जिला सचिव मणिकांत,जिला एथलेटिक संघ के जिला सचिव दीपक कुमार दीप, जिला कुश्ती संघ के सचिव कुंदन कुमार ठाकुर, एकलव्य प्रशिक्षक मोहम्मद दानिश, चेतन आनंद ब्रजभूषण नंदन,गौरव आनंद रवि कुमार अमित कुमार आदि लोग मौजूद थे।