टाना भगत समुदाय के युवाओं के लिए अवसर, केन्द्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में होगा सीधे नामांकन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, गुमला: केन्द्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में झारखंड के टाना भगत समुदाय के युवकों का अब सीधे नामांकन किया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को बसिया में प्रखंड स्तर पर टाना भगत समाज के युवाओं तक तत्संबंधी सूचनाओं को प्रसारित करने के लिए एक अभियान की शुरुआत की गई है। इस तथ्य की पुष्टि करते हुए बसिया के अंचलाधिकारी रविन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि सरकारी संकल्प के अनुरूप केन्द्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में टाना भगत परिवार के वैसे युवाओं का नामांकन किया जाना है, जिन्होंने दसवीं परीक्षा उतीर्ण कर ली है।

इसके लिए ग्रामीण स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए टाना भगत परिवार के दसवीं पास लड़के और लड़कियों को प्रेरित करने व उन्हें इस नामांकन प्रक्रिया की गहन जानकारी देने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में समाज के प्रबुद्ध जनों, जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से यह अपील भी जारी की है कि क्षेत्र में रहने वाले तमाम टाना भगत परिवारों तक सूचना प्रेषित करने और दसवीं पास लड़के-लड़कियों को इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में नामांकन कराने में सक्रिय सहयोग करने का काम करें। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि उपरोक्त विश्वविद्यालय में नामांकन हेतु निर्धारित प्रपत्र उनके कार्यालय में उपलब्ध है और नामांकन की अहर्ता रखने वाले टाना भगत युवा उनसे सीधे संपर्क स्थापित करते हुए इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Share This Article