कोडरमा जिले के जलवाबाद के पास टेंपो और पिकअप वैन टक्कर में एक की मौत

City Post Live

कोडरमा जिले के जलवाबाद के पास टेंपो और पिकअप वैन टक्कर में एक की मौत

सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: कोडरमा जिले के जलवाबाद के पास कोडरमा गिरिडीह रोड पर कल रात टेंपू और पिकअप वैन में टक्कर हो जाने से टेंपो चालक की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि चाराडीह का रहने वाला 32 वर्षीय संतोष यादव अपनी टेंपो से डोमचांच से घर लौट रहा था। इसी दौरान जलवाबाद के पास विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन से हुई टक्कर में टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया।

Share This Article