बेगूसराय : नियोजित शिक्षकों का एक दिवसीय घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में अपनी मांगों को लेकर आज विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के तहत आयोजित इस धारणा में शिक्षकों के सभी गुटों का समर्थन प्राप्त था। अपने संबोधन के दौरान शिक्षक नेताओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित पदाधिकारियों को निशाने पर लिया तथा कहा की शिक्षकों के स्थानांतरण सहित कई ऐसे मुद्दे हैं जिनमें लोगों को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं और उनकी समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा। आलम यह है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है और शिक्षकों से मोटी राशि की मांग की जाती है । थक हारकर शिक्षक वापस अपने घर लौट जाते हैं । आज हम लोग धरना के माध्यम से कार्यालय को चेतावनी दे रहे हैं शिक्षकों की समस्याओं का संवैधानिक तरीके से निराकरण नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन तेज होगा.
बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट