चोरी का कोयला लदा ओमनी मारूती वैन जब्त, चालक फरार

City Post Live

चोरी का कोयला लदा ओमनी मारूती वैन  जब्त, चालक फरार

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: जोगता थाना अंतर्गत सिजुआ 10 नम्बर मोड़ के समीप चोरी का कोयला लदे ओमनी मारूती वैन को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़कर जोगता पुलिस के हवाले किया। सूत्रों के अनुसार लॉक डाउन के कारण इन दिनों सड़क, गली, मुहल्ला सुनशान हो गई है। जिसके कारण अवैध कोयला उत्खनन करने वाले आसानी से उगाही कर रहे है। कोयला चोरों ने बुधवार की सुबह बिना नम्बर प्लेट की मारूती वैन को चोरी का कोयला ढोते ग्रामीणो ने रंगे हाथ धर दबोचा। हालांकि मौके का फायदा उठाते हुए वाहन चालक भागने मे सफल हो गए। जिसके बाद ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी औऱ कोयला लोड मारूती वैन को पुलिस को सौप दिया गया ।
वहीं पुलिस चालक और वाहन मालिक के खिलाफ कोयला तस्करी का कांड अंकित कर छापेमारी शुरू कर दिया है। जोगता थाना प्रभारी जनार्दन राम ने बताया कि गश्ती के क्रम मे अहले सुबह सूचना मिली की सिजुआ 10 नम्बर मोड़ मे एक मारूती वैन मे चोरी का कोयला लोड किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन को मौके पर धर दबोच लिया गया। चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने मे सफल हो गया। वाहन चालक की  तालाश जारी है।

 

Share This Article