डीसी की फटकार के बाद पेंशन योजना पर सक्रिय हुए अधिकारी

City Post Live
डीसी की फटकार के बाद पेंशन योजना पर सक्रिय हुए अधिकारी
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: पेंशन योजना पर डीसी संदीप सिंह ने अधिकारियों को फटकार लगाई तो गुरुवार को इसका असर भी नजर आया। मांडू प्रखंड में विभिन्न पेंशन योजनाओं से संबंधित लंबित आवेदनों की समीक्षा शुरू कर दी गई है। समीक्षा के दौरान जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी रजनी रेजिना इंदवार ने कहा कि सरकार द्वारा पेंशन योजनाओं को चलाया जा रहा है। इसका लाभ उचित लाभुकों को मिलना चाहिए। सरकार के नए निर्देश के आलोक में पेंशन योजनाओं में सभी लाभुकों का भौतिक सत्यापन एवं विलोपन का कार्य किया जाना है। इस कार्य को संपादित करने का निर्देश पंचायत सेवकों, जन सेवकों एवं राजस्व कर्मचारियों को दिया गया है। उनके द्वारा बैठक में मौजूद सभी पंचायत सेवकों, जन सेवकों, राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि वह ससमय भौतिक सत्यापन एवं विलोपन का कार्य समाप्त करें। साथ ही योग्य लाभुकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ मिले।

 

Share This Article