सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना काल के दौरान मरीजों के इलाज के कारण कई डॉक्टर्स और नर्सों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी थी. वे 3 या 4 महीनों से लगातार काम कर रहे हैं. इस बीच अब खबर सामने आ रही है कि, नर्सिंग स्टूडेंट्स अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सिविल सर्जन ऑफिस के बाहर हंगामा किया. जानकरी के मुताबिक, सभी स्टूडेंट मानदेय की मांग पर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि, उन सभी के साथ छल किया गया है. इस मामले को लेकर सभी स्टूडेंट्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया.
दरअसल, प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स का कहना है कि, वे सभी काफी महीनों से लगातार काम कर रहे हैं. वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में भी अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं. बिना डरे उन्होंने कोरोना काल के दौरान मरीजों की सेवा की लेकिन, अब उन पर किसी भी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उनका कहना है कि, अब तक एक प्रमाण पत्र तक नहीं दिया गया है. जिसके कारण उनका आक्रोश फूट पड़ा और आज गर्दनीबाग में सिविल सर्जन कार्यालय में प्रदर्शन किया.
खबर की माने तो, उन्होंने मांग की है कि, सभी को अनुभव प्रमाण पत्र जारी किया जाए. इस अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर सभी छात्राओं को आने वाली पहली वैकेंसी में पहली प्राथमिकता में रखा जाए. उनकी दूसरी मांग है कि सभी छात्राओं को काम का उचित मानदेय दिया जाए. वहीं, तीसरी मांग है कि सभी छात्राओं को पठन-पाठन की प्रक्रिया में नियमित किया जाए. उन सभी ने ये तीन मांगें की हैं और वे सभी अब प्रदर्शन कर अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं.
Comments are closed.