सिटी पोस्ट लाइव, रांची: अब आपकी कलाई घड़ी आपका ऑक्सीजन लेवल और पल्स भी मापेगा। जी हाँ, सुनकर भले ही आपको आश्चर्य हो, लेकिन रांची के एक युवा ने ऐसी ही एक घड़ी डिजाइन की है। रांची के रहनेवाले युवक रोहित ने एक ऐसी कलाई घड़ी ईजाद की है, जो ऑक्सीमीटर और पल्स मापने की मशीन की तरह भी काम करेगा और समय-समय पर आपके शरीर मे घटते-बढ़ते ऑक्सीजन और पल्स लेवल की आपको जानकारी देगा। दरअसल, रोहित इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष के छात्र हैं, और एक प्रोजेक्ट पूरा करने के दौरान अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर इन्होंने यह डिवाइस तैयार की है।
यही नहीं, रोहित ने एक स्मार्ट फोन डेवलप किया है, जो मेडिकल इमरजेंसी मे आपके द्वारा चुने गए चार लोगों को अलर्ट मैसेज भेजेगा। इन्होंने एक ऐसा मेडिसिन बॉक्स भी तैयार किया है, जो बताएगा कि आपको कब कौन सी दवा लेनी है। रोहित के इस कारनामे के चर्चे देशभर मे हो रहे हैं। रोहित को मिल रही ख्याति से आज उनका पूरा परिवार फूले नहीं समा रहा। रोहित का दावा है कि ये सभी इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल डिवाइस इतने सस्ते होंगे कि एक साधारण व्यक्ति भी इसे खरीद सकता है। रोहित ने यह कारनामा ऐसे वक्त पर किया है ,जब सिद्दत से इसकी जरूरत महसूस की जा रही है।