सभी को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती, इसलिए युवा व्यापार के क्षेत्र में भी आगे आएं : मुख्यमंत्री

City Post Live

सभी को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती, इसलिए युवा व्यापार के क्षेत्र में भी आगे आएं : मुख्यमंत्री

सिटी पोस्ट लाइव, लातेहार: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि नीलाम्बर-पीताम्बर ने जिस संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी उस संस्कृति को सहेजने का कार्य आदिवासी हितों की रक्षा की बात करने वालों ने नहीं की। भाजपा की सरकार ने ग्राम प्रधानों, मनिकी मुंडा समेत अन्य व प्रोत्साहन राशि दे रही है। गांधी अनुयायी टाना भगतों के उत्थान की दुहाई देने वालों ने वर्षों उनकी सुध नहीं ली, लेकिन वर्तमान सरकार ने टाना भगतों को लिए निःशुल्क चार कमरे का घर दिया। उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य से चार गाय दिया जा रहा है। दास शनिवार को जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के तहत लातेहार में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

गारू के घर घर तक बिजली पहुंची

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किये वादे को पूरा किया और गारू का घर घर बिजली से रोशन है। आज यह हकीकत में बदल गया। हमने अपना वादा पूरा किया। गारू का घर घर बिजली से रोशन है। सिर्फ गारू ही नहीं। जिस कांग्रेस ने झारखण्ड के 30 लाख घरों को60 साल से बिजली से वंचित रखा था। उन सभी घरों तक हमने पांच वर्ष में बिजली पहुंचा दी। 60 ग्रिड और 200 सब स्टेशन का काम पूर्ण होते ही बिजली की आंख मिचौनी भी दूर होगी।

युवाओं आप व्यापार के क्षेत्र में भी आगे आएं

दास ने कहा कि युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए कौशल विकास मंत्रालय का गठन किया गया, ताकि युवाओं को हुनरमंद बना उन्हें रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ा जा सके। सभी को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती। इसलिए युवा व्यापार के क्षेत्र में भी आगे आएं। आधुनिक खेती करें, दुग्ध उत्पादन करें। इसके लिए सरकार की योजनाएं आपके सामने हैं आप उनका लाभ लें। स्किल इंडिया मिशन से झारखण्ड के युवाओं को रोजगार मिला है। आज झारखण्ड के युवा हुनरमंद बनकर अपना स्वरोजगार शुरू कर रहें हैं।

उग्रवाद पर प्रहार कर तोड़ दी उनकी कमर

रघुवर ने कहा कि 2014 से पहले लातेहार समेत राज्य के अन्य जिलों में उग्रवाद की समस्या थी, ये लातेहार की जनता से बेहतर कौन जान सक्ता है। पिछले पांच साल में वर्तमान सरकार ने स्पष्ट नीति, निर्णय और जवानों ने मिलकर उग्रवाद पर प्रहार किया है। अब इस क्षेत्र में अमन और चैन है। लोगों में सुरक्षा का भाव है। हमने काफी हद तक उग्रवाद की कमर तोड़ दी है। ये काम पहले भी हो सकते थे, लेकिन कांग्रेस और झामुमो ने लातेहार के विकास की नहीं बल्कि खुद के विकास की चिंता की। कांग्रेस और जेएमएम ने राज्य के संसाधनों का दोहन किया, उसे सालों लूटा और यहां की जनता को विकास के नाम पर धोखा दिया है।

Share This Article