सिटी पोस्ट लाइव : लोक जनशक्ति पार्टी नेत्री व लंबे समय से सामाजिक कार्यों में जुटी निशा शर्मा को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर जोन क्षेत्रीय रेल उपयोग कर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य अपने विशेष अभिरुचि कोटे के तहत मनोनीत किया है। अपनी नियुक्ति पर उन्होंने केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है। लोकजनशक्ति पार्टी की हरियाणा प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ,गुरुग्राम निवासी श्रीमती शर्मा कई सामाजिक संघटनों से भी जुड़कर कार्य कर रही हैं।
निशा शर्मा ने बताया कि वो उत्तर पश्चिम रेलवे में आधारभूत संरचना के विकास, यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी, हरियाणा व राजस्थान में विभिन्न रेल गाड़ियों के रूट विस्तार, स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव आदि कार्यों पर अपने सुझाव जोनल मीटिंग में रखेंगी। निशा शर्मा की नियुक्ति पर उन्हें बधाई देने वाले प्रमुख रूप से प्रवासी एकता मंच के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, समाज सेविका श्रीमती सविता शर्मा, सहयोग सेवा समिति अध्यक्ष गणेश शर्मा, मित्र मंडल गुरुग्राम से दीपक गाट, टिंकू कुमार, राजेन्द्र प्रसाद फाउंडेशन अध्यक्ष श्री राजेश पटेल, लोकजनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय सचिव संतोष रावत, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष बलजीत वर्मा, जिला अध्यक्ष पंचकुला हेमराज खटक आदि शामिल हैं।
स्वाती पटेल बनीं उत्तर रेलवे दिल्ली जोन क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य
जनता दल (यूनाइटेड) नेत्री व लंबे समय से सामाजिक कार्यों में जुटी स्वाती पटेल को कें द्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल ने उत्तर रेलवे, नई दिल्ली, क्षेत्रीय रेल उपयोग कर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य अपने विशेष अभिरुचि कोटे के तहत मनोनीत किया है। अपनी नियुक्ति पर उन्होंने केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं जनता दल (यूनाइटेड) शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद देते हुए हृदय से आभार व्यक्त किया है।
कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी स्वाती पटेल महिलाओं और बच्चों के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं हर निचले स्तर तक पहुंचे इस उद्देश्य के तहत कार्य कर रही हैं। वो महामना मालवीय मिशन, नई दिल्ली की आजीवन सदस्य तथा उच्च तकनीकी शिक्षा एवं विकास समिति की उपाध्यक्ष भी हैं। पटेल ने बताया कि वो उत्तर रेलवे में आधारभूत संरचना के विकास, यात्रियों की सुविधाओं, रेलगाड़ियों के विस्तार, विभिन्न रेलवे जोनों के सलाहकार समिति सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर अपने सुझाव रेलवे बोर्ड,रेल मंत्रालय तथा जोनल मीटिंग में देंगी तथा उत्तर रेलवे के अंतर्गत रेल मंडलों मुरादाबाद, लखनऊ, दिल्ली, अम्बाला, फिरोजपुर के रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर यात्रियों की सुविधाओं खानपान स्टाल, सफाई आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण शीघ्र प्रारम्भ करेंगी।
दिल्ली से द्विवेदी अरविंद चन्दन की रिपोर्ट