नन बैंकिंग अभिकर्ताओ को अब तक नहीं मिला इंसाफ

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: नन बैंकिंग अभिकर्ता एवं निवेशक को सरकार की ओर से अब तक कोई मदद नहीं मिली है।6 सूत्री मांगों का ज्ञापन 14 एमपी और 81 एमएलए को दिया गया । यहां तक की नन बैंकिंग अभीकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री की ओर से आश्वासन दिया गया कि पैसे वापस किए जाएंगे उक्त बातें नन बैंकिंग अभिकर्ता एवं निवेशक सुरक्षा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष मोहम्मद जावेद अख्तर ने मेन रोड स्थित  अंजुमन प्लाजा के मुसाफिरखाना में प्रेस वार्ता के दौरान प्रेस वालों को संबोधित कर कहा ।उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट तक और यहां तक की प्रधानमंत्री के ऑफिस तक अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए ज्ञापन भिजवाया ।

 जावेद ने बताया कि फिर से एक बार रिमाइंडर लेटर सभी 81 विधायकों और 14 सांसदों को भेज रहा हूं । उन्होंने बताया कि 6 वर्षों से इसके लिए धरना प्रदर्शन आंदोलन हो रहा है । हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया तब सीबीआई जांच का ऑर्डर हुआ लेकिन सीबीआई का काम इतना सुस्त है कि कई अभिकर्ता ने आत्महत्या कर लीस  जावेद ने प्रेस वालों को बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन भी दिया कि हर साल गरीब निवेशकों क पैसा वापस होगा तो आशा की नई किरण जगी स उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ठोस कदम नहीं उठाते हैं तो हम लोग उग्र आंदोलन पर बाध्य होंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास राज्यपाल सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों को उपरोक्त लिखित जानकारी दी गई स 5 वर्ष गुजर जाने के बाद भी गरीब निवेशक को का जमा पैसा वापस नहीं हुआ । उन्होंने बताया कि झारखंड हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच का आर्डर 23 मई 2015 को दिया लेकिन अभी तक सीबीआई द्वारा जांच पूरी नहीं की गई । सभी कंपनियों के चेयरमैन एवं डायरेक्टरों चल अचल संपत्तियों को नीलाम कर निवेशक  का जमा धन जल्द से जल्द वापस कराने की मांग की गई ।इस मौके पर इरफान अंसारी , इम्तियाज आलम ,  मकसूद आलम आदि मौजूद थे।

Share This Article