एसएस मेमोरियल कॉलेज में पांच पदों पर अभाविप उम्मीदवारों का नामांकन
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गयी हैं। एक ओर जहां छात्र संगठन विभिन्न कॉलेजों में कैंप कर रहे हैं, तो कई छात्र संगठन अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं। शनिवार को एसएस मेमोरियल कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के उम्मीदवारों ने कालेज के पांचों पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और उपसचिव पदों पर नामांकन किया। इनमें अंकित रंजन अध्यक्ष, शुभम पुरोहित उपाध्यक्ष, प्रशांत कुमार सचिव, जूली कुमारी सह सचिव और जनमंजय सिंह उप सचिव के पद पर नामांकन दाखिल किया। इसके पूर्व छात्र नेता आशुतोष द्विवेदी और विवेक सिंह के नेतृत्व में कांके रोड स्थित हनुमान मंदिर से एसएस मेमोरियल कॉलेज तक मार्च निकाला गया। जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।