कचरा प्रबंध और कचरा मुक्त श्रेणी में नोएडा को मिल 3 स्टार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, नोएडा: उत्तर प्रदेश का जिल गौतमबुद्ध नगर का शहर नोएडा ने बड़ा मुकाम हासिल करते हुए कचरा मुक्त श्रेणी सबसे उच्च श्रेणी यानी 3 स्टार हासिल किया है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने नोएडा के साथ ही विशाखापत्तनम, वडोदरा, अहमद नगर, पुणे, बल्लारपुर, और ग्वालियर को भी 3 स्टार ग्रेडिंग दी है। करीब एक महीने पहले केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने कचरा मुक्त शहरों की रेटिंग जारी की थी जिसमें नोएडा को वन स्टार दिया गया था। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी ने इस पर आपत्ति जताते हुए शहर को अपग्रेड करने की मांग की थी। जिसके बाद बुधवार की रात केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने नई रेटिंग जारी की है, जिसमें नोएडा को 3 स्टार रेटिंग दी गई है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बुधवार की रात ट्वीट कर के इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विशाखापत्तनम, वडोदरा, अहमद नगर, पुणे, बल्लारपुर, नोएडा, ग्वालियर को मेरी हार्दिक बधाई है।

इन शहरों को समीक्षा में अपग्रेड किया गया है। देश के कचरा मुक्त शहरों में इन शहरों को थ्री स्टार रेटिंग दी गई है। दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि हाल ही में प्रमाणन पर उनके प्रतिनिधित्व को तीन पार्टी द्वारा जांच लिया गया है। जिसके बाद उच्च रेटिंग के लिए फिट पाया गया था। मैं निर्माण और खतरनाक कचरे के प्रबंधन में इन शहरों के नागरिकों, शहर के प्रबंधकों और राजनीतिक अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करता हूं। लैंडफिल का उपशमन, ठोस अपशिष्ट और ओडीएफ के अन्य प्रबंधन भी यहां अच्छे रहे हैं। यह इन शहरों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार करेगा और यहां जीवन यापन में आसानी करेगा। डीएम सुहास एलवाई ने दी प्राधिकरण को बधाई नोएडा प्राधिकरण को थ्री स्टार रेटिंग मिलने के बाद जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी को बधाई दिया।

Share This Article