बेरोजगारों की समस्या चरम सीमा पर, औधोगिक विकास की कोई भी योजनाओं पर पहल नहीं

City Post Live

बेरोजगारों की समस्या चरम सीमा पर, औधोगिक विकास की कोई भी योजनाओं पर पहल नहीं

सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ट नेता आज़ाद गाँधी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रदेश में स्नातक बेरोजगारों की समस्या चरम सीमा पर है , देश में बेरोजगारी हर दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है , इस राज्य में पंद्रह वर्षों में रोजगार का अवसर नहीं मिला , कलकारखाने बंद पड़े है . इस प्रदेश में औधोगिक विकास की कोई भी योजनाओं पर पहल नहीं किया गया , बेरोजगार स्नातक बिहार से बाहर रोजगार पाने हेतु आने जाने का शील – शिला जारी रहा । वर्तमान में स्नातकों की यह हालात है कि ये लोग भुख से मरने के कगार पर है । देश के स्वाभिमानी स्नातक लाइन में लगकर अनाज या भोजन नहीं ले सकते है , अपनी मर्यादा का भी ख्याल रखना पड़ता है ।

स्नातक नेता व पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के राजद प्रत्याशी आज़ाद गाँधी ने कहा कि NDA सरकार यह न समझे कि स्नातक बेजुवान है , अगर स्नातक साथी अपना जुवान खोलेंगे तो राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा आंदोलन खड़ा हो जायेगा । श्री गाँधी ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार से मांग की है कि देश के तमाम बेरोजगार स्नातकों को 10 , 000 ( दस हजार रुपया ) का नगद राशि उनके खातों में स्थानान्तरित दी जाए , ताकि स्नातकों के स्वभिमान की रक्षा हो सके , साथ ही साथ बेवसी एवं भुखमरी की जो स्थिति है इससे निजात मिल सके , अगर सरकार ने इस पर कदम नहीं बढ़ाया तो इसके खिलाफ पूरे देश भर में स्नातक बेरोजगारों का जन आंदोलन खड़ा कर दिया जायेगा ।

Share This Article