नीति आयोग के पदाधिकारी ने कोयल आजीविका एपरोल पार्क का किया भ्रमण

City Post Live
नीति आयोग के पदाधिकारी ने कोयल आजीविका एपरोल पार्क का किया भ्रमण
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगगर: नीति आयोग के पलामू जिला नोडल पदाधिकारी एस.एन. प्रधान की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के ब्लॉक-ए स्थित सभागार में नीति आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न प्रक्षेत्र के 49 संकेतक की समीक्षा की गयी। उन्होंने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आकांक्षी जिला के रूप में चयनित पलामू में चल रहे योजना, लक्ष्य एवं लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अबतक किये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। नोडल पदाधिकारी एस.एन. प्रधान ने आकांक्षी जिले पलामू के विकास से संबंधित निर्धारित प्रक्षेत्र कृषि एवं जल संसाधन, हेल्थ एंड न्यूट्रिशन, स्किल डेवलपमेंट, शिक्षा तथा मौलिक आधारभूत संरचना आदि के लिए अबतक किये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के पूर्व उन्होंने साहित्य समाज स्थित केंद्रीय पुस्तकालय और चैनपुर में स्थित कोयल आजिविका एपरोल पार्क का भ्रमण कर उसका अवलोकन किया। उन्होंने फिलिप ग्रीड शिक्षण व्यवस्था से अधिकारियों को अवगत कराया। कहा कि पारंपरिक शिक्षा से हटकर फिलिप ग्रीड शिक्षा का चलन बढ़ रहा है। इसमें विद्यार्थी आपस में पढ़ाई करेंगे और शिक्षक उन्हें मार्गदर्शन देंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, प्रभारी उपायुक्त सह उप विकास आयुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन डॉॅ. जॉन एफ केनेडी, जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, जिला शिक्षा अधीक्षक मसुदी टुडू, जिला कृषि पदाधिकारी मो. जुबैर अली सहित अन्य सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Share This Article