अपने आशिक की खोज में सूरत से मधुबनी पहुंची निशा, महिला विकास मंच ने की मदद

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों में इन दिनों प्रेम-प्रसंग के मामले भी तूल पकड़ने लगे हैं. आये दिन इससे जुड़े मामले सामने आते रहते हैं. इसी क्रम में खबर मधुबनी जिले से सामने आ रही है. जहां, एक युवती अपने आशिक की खोज करते-करते मधुबनी पहुंची. यह मामला जिले के जयनगर प्रखंड अन्तर्गत खैरामाठ गांव का है. इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, खैरामाठ गांव के स्व. किशुन्न यादव के बेटे श्रवण यादव सूरत में रहकर नौकरी करता था. इसी दौरान उसकी मुलाकात निशा कुमारी से हुई.

इसी दौरान दोनों में प्रेम-प्रसंग शुरु हुआ. इतना ही नहीं दोनों ने आपसी सहमति से सूरत में ही विवाह भी कर लिया. वहीं, इस बात की जानकारी श्रवण के घरवाले को भी थी. शुरुआत में घर के सभी सदस्य को निशा स्वीकार थी. लेकिन, लड़की के कथनानुसार कुछ दिनों के बाद श्रवण के परिवारवाले श्रवण पर उस लड़की को छोड़ने का दबाव बनाने लगे. जिसके बाद लड़का श्रवण निशा को सूरत में ही छोड़कर चुपचाप घर भाग गया. जिसे ढूंढते हुए लड़की मधुबनी पंहुची गयी.

पूरे मामले की जानकारी आवेदन के माध्यम से स्थानीय प्रशासन एवं महिला विकास मंच को दी, जिसके बाद प्रशासन के सहयोग से महिला विकास मंच की अध्यक्षा दीपशिखा सिंह, सचिव विमल गुप्ता, उपाध्यक्ष राधा अग्रवाल, कार्यकरणी शोभा देवी एवं प्रशांत सुरेखा व अन्य सदस्यों के द्वारा लड़की को उसके पति के घर खैरा माठ पंहुचा दिया गया. मौके पर से लड़का और उसकी माता वहां से गायब थी. लड़के की दादी एवं वहां उपस्थित ग्रामीणों के सहयोग से लड़की को सकुशल खैरा माठ श्रवण यादव के घर पंहुचा दिया गया.

मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट

Share This Article