नव वर्ष पर डीजे पर थिकरते नजर आये युवा
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: नव वर्ष के मौके पर हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर युवाओं की काफी भीड़ देखी गई। डीजे साउंड पर जगह-जगह युवा थिरकते नजर आये। सर्वाधिक भीड मोहम्मदगंज के भीम चुल्हा, देवरी सोन नदी के तट व दंगवार सूर्य मंदिर के समीप दिखी। देवरी स्थित सोन नदी के बीचों बीच डीला पर जपला शहर के सैकड़ों युवाओं ने अपनी अपनी टोली बनाकर नये वर्ष का आनंद लिया। युवकों ने पिकनिक स्पॉट पर विधिवत टेबल, कुर्सी, छतरी के अलावा गुबारे का व्यवस्था कर नये वर्ष का आनंद लिया। युवक डीजे साउंड पर जमकर नाचते भी देखे गये। युवाओं ने बताया कि नये वर्ष के आगाज में सुबह से ही सोन नदी के बीचों बीच डीला पर नाव के सहारे पिकनिक मनाने के लिये पहुंच गये थे। लंगरकोट पहाड़ स्थित शिव मंदिर प्रांगण के अलावा महुडंड सहित हुसैनाबाद के पहाड़ी भाग में भी ग्रामीण क्षेत्र के लोग पिकनिक का आनंद लेते देखे गये। वहीं महिला व बुजुर्ग अहले सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर नये वर्ष की शुरूआत की। हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज के बाजारों में मुर्गा मीट की जमकर बिक्री होते देखा गया। इस मौके पर मध्य रात से ही 2019 का आगाज के साथ एक दूसरे को लोग बधाइयां देते भी देखे गये। हालांकि हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र रात दस बजे से ही शीत लहरी की चपेट में आ गई है। कड़ाके की ठंढ से लोगों को चलना दुभर हो गया है। लेकिन युवा वर्ग व बच्चे नव वर्ष के आगाज के साथ पिकनिक मनाने में पीछे नहीं रहे। वहीं हुसैनाबाद के दंगवार सूर्य मंदिर, देवरी शिव मंदिर, पंसा सूर्य मंदिर के अलावा हैदरनगर देवी धाम मंदिर सहित सभी शिवालयों में काफी भीड़ रही।