कोयलांचल मेें नये एसएसपी किशोर कौशल ने लिया पदभार
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद : धनबाद जिले में नये एसएसपी के रूप में किशोर कौशल ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि वह चाहेंगे कि पुलिस का जनता के साथ दोस्ताना रिश्ता हो। हर तरह के अपराध को खत्म करने की कोशिश करेंगे। नये एसएसपी को निवर्तमान एसएसपी मनोज रतन चौथे ने पुष्प गुच्छ प्रदान किया । मौके पर उन्होंने कहा कि उनके ढाई साल के कार्यकाल के दौरान अपराध की कुछ ऐसी भी घटनाएं हुईं जैसी पहले नहीं हुई थी। लेकिन, पुलिस ने मामलों का सफलतापूर्वक उद्दभेदन किया।