दस हजार लाभुकों को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन से जोड़ने की आवश्यकताः उपायुक्त

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई की मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वरोजगार एवं उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने हेतु अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक एवं दिव्यांग वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से सस्ते दर पर ऋण की सुविधा एवं ऋण का लाभ दिया जाना है। साथ ही प्रस्तावित ऋण की योजना मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अन्तर्गत आर्थिक गतिविधियों को बल देने हेतु स्वरोजगार स्वयं के व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण देय होगा।

 

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों के साथ सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को चिन्हित करते हुए योजना से जोड़ा, ताकि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

 

आगे उन्होंने सभी प्रखंडो के अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना के लाभ देने में लाभुकों को प्रमाण-पत्र लेने में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के युवा वर्ग को रोजगार देने के उद्देश्य से शुरू की गई यह योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग योजना का लाभ ले सके। इस योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के युवक और युवतियों को 25 लाख रूपए तक लोन ऋण देने का प्रावधान रखा गया। इसके अलावा बिना गारंटर के 50,000 रूपए तक का ऋण दिया जाएगा। जिससे युवा वर्ग को स्वरोजगार से जुड़ने में मदत मिलेगा।

Share This Article