मुक्ति संस्था ने 31 लावारिश शवों का किया अंतिम संस्कार

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुक्ति संस्था ने रविवार को जुमार नदी के तट पर 31 लावारिश शवों का विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया। सर्वधर्म प्रार्थना के साथ सामूहिक अंतिम संस्कार को अग्नि भेंट की गयी। बताया गया है कि रिम्स के शीत शव गृह से शवों को निकाल कर पैक किया गया। फिर जुमार नदी के घाट पर सामूहिक चिता सजायी गयी, जिसमें नगर निगम ने लकड़ी दी। मुक्ति संस्था के सदस्यों के साथ लकड़ी सजाने का काम किया गया। मुक्ति संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताया कि संस्था द्वारा अब तक कुल 1252 शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है। इस अवसर पर सौरव बथवाल, विकास विजयवर्गीय, संदीप पापनेजा, रवि अग्रवाल आदि मौजूद थे।
Share This Article