सिटी पोस्ट लाइव : विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बयान जारी करते हुए कहा कि ” सन ऑफ मल्लाह” वीआईपी के संस्थापक व बिहार सरकार में माननीय मंत्री आदरणीय मुकेश सहनी जी के उत्तम स्वास्थ्य लाभ के लिए बिहार एबम उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हवन कार्यक्रम किया जा रहा है। जैसे-जैसे लोगों को मंत्री जी के अस्वस्थता का पता चल रहा है, निषाद समाज उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए हवन-पूजापाठ कर रहे है। ईश्वर से मन्नतें मांग रहे है।
खुशी की बात यह है कि मंत्री जी का स्वास्थ्य तेजी से बेहतर हो रहा है। पिछले दिनों मंत्री जी कोरोना पॉजिटिव हो गये थे। आगे देव ज्योति ने कहा कि , यूपी में चुनावी बिगुल बज चुका है। आजादी के बाद पहली बार यूपी में निषाद समाज के आरक्षण के नाम पर विकासशील इंसान पार्टी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रही है। हमारे नेता पहले ही 165 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। हमारे पार्टी का मुख्य लक्ष्य निषाद समाज को एससी-एसटी में आरक्षण दिलाना है।
“लोहे का स्वाद लोहार से मत पूछो, उस घोड़े से पूछो जिसके मुहँ में लगाम है।”
पिछले 70 वर्षों से निषाद समाज के साथ यही हो रहा है। आखिर कब हम शोषित होते रहेंगे? लेकिन और अब नहीं। हमारे समाज में सबसे अधिक गरीबी है। इसलिए एससी-एसटी में आरक्षण लेना हमारा अधिकार है और इसे हम हर हाल में लेकर रहेंगे। वीआईपी पार्टी के सभी कार्यकर्ता निषाद समाज के लोगो को यह बता रहे हैं। कि विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सभी प्रत्याशी को अधिक से अधिक वोट देकर यूपी विधानसभा पहुचायें। ताकि आरक्षण की मांग हमारी पूरी हो। इस पुनीत कार्य के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों को साधुवाद दिया ।