सांसद गीता कोड़ा चैंपियन ऑफ चेंज अवॉर्ड 2019 से सम्मानित
सिटी पोस्ट लाइव, नई दिल्ली/रांची: इंटरैक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकोनॉमी के तत्वावधान में सोमवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में चाईबासा से कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा को पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने चैंपियन ऑफ चेंज अवॉर्ड 2019 से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें विधायक व सांसद के रूप में लम्बे समय से समाज हित में किए कार्यों के लिए दिया गया। इस अवसर पर गीता कोड़ा ने कहा कि सामाजिक हित में काम करना उनका मुख्य उद्देश्य रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरणों को पहुंचाना ही उनका उद्देश्य है।