सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया तेतुलमारी क्षेत्र का दौरा
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने बुधवार को तेतुलमारी क्षेत्र का दौरा किया। वहां लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिया। मौके पर पहुंचे युवा समाज सेवी दीपेश ने विकलांग सिम निवासी राजेश चौहान को स्कूटी दिलाने की बात कही। दीपेश ने बताया कि राजेश अपने दोनों पैरों से लाचार है। विगत एक वर्षो से स्कूटी के लिए दर दर भटक रहा है और इसकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। साथ ही पानी, बिजली, सड़क जैसे आधारभूत जरूरतों के बारे में सांसद को अवगत कराया गया। उन्होंने हर समस्या के जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया।