मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा होमगार्डों का आंदोलन : तिवारी

City Post Live

मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा होमगार्डों का आंदोलन : तिवारी

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का विधानसभा के समक्ष धरना-प्रदर्शन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। एसोसिएशन के महासचिव राजीव कुमार तिवारी ने कहा कि जब तक उनकी तीन सूत्री मांगों का समाधान नहीं होता है तब तक यह आन्दोलन जारी रहेगा । धरना के दौरान भाजपा के बरकट्ठा विधायक सह आवास बोर्ड के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ,झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक जगन्नाथ महतो और सीपीआई एम एल के विधायक राजकुमार यादव से झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की बातचीत हुई । बातचीत के क्रम में जानकी प्रसाद यादव ने झारखंड राज्य के होमगार्ड जवानों की तीन सूत्री मांगों के समाधान के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास से एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कराने का आश्वासन दिया। राजकुमार यादव और जगन्नाथ महतो ने एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि वे उनकी मांगों को विधानसभा में उठायेंगे। शुक्रवार को धरना कार्यक्रम में कोडरमा जिला से बड़ी संख्या में होमगार्ड जवान शामिल हुए। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी, प्रदेश उपसचिव अजय प्रसाद ,प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा, प्रदेश उप कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ,प्रदेश संगठन सचिव कामेश्वर पंडित ,केंद्रीय सदस्य अजय यादव एवं गिरिडीह जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Share This Article