मोती राज सेवा ट्रस्ट ने चलाया पक्षी बचाओ अभियान

City Post Live
मोती राज सेवा ट्रस्ट ने चलाया पक्षी बचाओ अभियान
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: गर्मी के दिनों में सूरज की तपन से मनुष्य ही नहीं, बल्कि पशु पक्षियों को भी राहत की जरुरत होती है।शहर में मोती राज सेवा ट्रस्ट के द्वारा सूरज की तपन बढ़ते ही पक्षियों के लिए दाना पानी उपलब्ध कराने की सार्थक पहल की जा रही है। बुधवार को  मोती राज सेवा ट्रस्ट ने साई क्रिकेट कोचिंग सेंटर में पक्षी बचाओ अभियान चलाया । इस अवसर पर युवा क्रिकटरों को सिकोरे वितरित कर पक्षियों को दाना पानी देकर पक्षियों की रक्षा का संकल्प दिलाया। ट्रस्ट के सदस्य अमन ने बताया कि इस अवसर पर  मुख्य रूप से समाजसेवी अतुल सिन्हा, समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी राजीव रंजन, अनिल कुमार राम ,कोच माणिक घोष ,अमित कुमार समेत  कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।
Share This Article