रामगढ़ में मां सरस्वती की आराधना पूरी आस्था के साथ की गई

City Post Live
रामगढ़ में मां सरस्वती की आराधना पूरी आस्था के साथ की गई
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में मां सरस्वती की आराधना पूरी आस्था के साथ धूमधाम से की गई। शहर में इस अवसर पर कई कार्यक्रम भी आयोजित हुए। सैकड़ों स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई। कहीं बच्चों ने प्रतिमा स्थापित कर मां सरस्वती का ध्यान किया तो कहीं मंदिरों में पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ। रामगढ़ शहर के सुभाष चौक, पंजाबी टोला, नेहरू रोड, चट्टी बाजार, बंगाली टोला, पुर्णी मंडप, थाना चौक सहित जिले के अन्य स्थानों पर भी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई। इस मौके पर आकर्षक पूजा पंडाल का भी निर्माण पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया। हालांकि इस वर्ष वसंत पंचमी तिथि 2 दिन होने की वजह से पूजन का कार्यक्रम 2 दिन हुआ। लेकिन गुरुवार को उदया तिथि को ध्यान में रखकर अधिकांश पूजा पंडालों में मां सरस्वती की पूजा हुई। सुबह ही पूजन व हवन के बाद माता के पट खोले गए। यहां छात्रों ने अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना को लेकर माता से प्रार्थना की। इसके अलावा इस वर्ष पढ़ाई शुरू करने वाले बच्चों ने भी स्लेट और पेंसिल का इस्तेमाल कर अपनी विद्यार्थी जीवन की शुरुआत की।

 

Share This Article