मोरहाबादी विकास समिति ने सड़क के गड्ढे को भरने का किया काम
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मोरहाबादी विकास समिति की ओर से तीसरे रविवार को भी सरईटांड़ रोड से लेकर अंतु चौक तक सड़क पर हुए गड्ढे को भरने का काम किया गया। इस कार्य में सरईटांड़ के स्थानीय लोगों ने समिति के सदस्यों को गड्ढा भरने में सहयोग करते हुए गड्ढों पर डाले गए डस्ट और बिल्डिंग मैटेरियल पर पानी का छिड़काव किया, ताकि गड्ढे पूरी तरह से भर जायें। समिति के सदस्यों ने वार्ड तीन के पार्षद और सुपरवाइजर से निगम का ट्रैक्टर उपलब्ध कराकर सहयोग करने की मांग की, जिस पर पार्षद और सुपरवाइजर ने सहयोग करते हुए समिति के सदस्यों को डस्ट और बिल्डिंग मैटेरियल उठाने के लिए ट्रैक्टर उपलब्ध कराकर इस सामाजिक कार्य में समिति को सहयोग किया, जिसके बाद समिति के सदस्यों ने मान्या पैलेस के पास से डस्ट और बिल्डिंग मैटेरियल उठाकर उन्हें सरईटांड़ रोड से लेकर अंतु चौक तक के हर छोटे और बड़े गड्ढे को भरकर उसे समतल किया और सड़क को चलने योग्य बनाया। मालूम हो कि सड़कों पर हुए गड्ढे के कारण कई दोपहिया वाहन सहित बुजुर्ग और बच्चे गिरकर घायल हो चुके हैं। इसे देखते हुए समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया कि वे मोहल्ले के सभी सड़कों पर हुए गड्ढे को भरने का कार्य कर उसे चलने योग्य बनाया। इस कार्य में मोरहाबादी विकास समिति के अशोक कुमार, वीरेंद्र खलखो, राकेश कुमार सिंह, जय प्रकाश भारती, प्रशांत पोद्दार, मनोज गुप्ता, सुजीत गुप्ता, मनोज हेंब्रम, टिंकू झा आदि ने इस सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।