झारखंड में मानसून की गति हुई धीमी, 28-29 जून से फिर बारिश के आसार

City Post Live

झारखंड में मानसून की गति हुई धीमी, 28-29 जून से फिर बारिश के आसार

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में मानसून की गति धीमी हो गयी है। बारिश नहीं होने के कारण एकबार फिर गर्मी बढ़ गयी है। हालांकि झारखंड में बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को 21 जून की बारिश ने थोड़ी राहत दी लेकिन इसके बाद मौसम साफ हो गया। राज्य के मौसम विभाग के निदेशक डॉ. एसडी कोटाल ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों तक आकाश में बादल छाए रहेंगे। 28-29 जून से बारिश फिर से शुरू होगी जो आगे जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि 24 जून तक राज्य में बारिश 55 प्रतिशत कम हुई है। मानसून ब्रेक होने के बाद कछुए की गति से आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस साल मौसम विभाग के 84 प्रतिशत उपसंभागों में बेहद कम बारिश दर्ज की गयी है। वहीं, केंद्रीय जल आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देश के 91 बड़े जलाशयों में से 80 प्रतिशत में पानी सामान्य से कम है, यहां तक कि 11 जलाशयों में पानी का भंडारण शून्य प्रतिशत है, जो देश में पानी की भीषण कमी को दिखाता है। गौरतलब है कि देश में बारिश का मौसम एक जून से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलता है लेकिन 22 जून तक मानसून में औसतन 39 प्रतिशत कमी दर्ज की गयी है। देश में मौसम विभाग के 36 उपसंभागों में से 25 प्रतिशत ने कम वर्षा दर्ज की है जबकि छह उपसंभागों में बेहद कम बारिश दर्ज की गयी है।

Share This Article