मोरहाबादी मैदान में सहायक पुलिस कर्मियों का जुटान शुरू

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य में संविदा पर बहाल सहायक पुलिसकर्मी अपनी मांगों को लेकर सोमवार से राजभवन और मुख्यमंत्री आवास के सामने अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। इसे लेकर सोमवार सुबह से ही राज्य के अलग-अलग जिले से सहायक पुलिसकर्मी मोरहाबादी मैदान में जुटने लगे है। सहायक पुलिस कर्मियों के आंदोलन को देखते हुए रांची पुलिस ने भी तैयारी ली है। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

सहायक पुलिसकर्मियों ने बताया कि तत्कालीन रघुवर सरकार के कार्यकाल में 12 नक्सल प्रभावित जिलों के 2,500 युवक-युवतियों को तीन साल की संविदा पर गृह जिला में सेवा देने के लिए रखा गया था। पिछले साल संविदा अवधि खत्म होने पर नौकरी से निकाले जाने की प्रक्रिया के खिलाफ आंदोलन हुआ था। इसके बाद एक साल के लिए संविदा बढ़ा दी गई थी। लेकिन अबतक मानदेय में किसी तरह का कोई इजाफा नहीं हुआ है। ऊपर से गृह जिला से हटाकर दूसरे जिलों में सेवा ली जा रही है। महंगाई इतनी बढ़ गई है कि दस हजार रुपये में परिवार को पालना मुश्किल हो रहा है।

Share This Article