समस्याओं को लेकर विधायक सिन्हा ने बीसीसीएल प्रबंध निदेशक से की वार्ता
समस्याओं को लेकर विधायक सिन्हा ने बीसीसीएल प्रबंध निदेशक से की वार्ता
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: कोयलांचल में विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक राज सिन्हा ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) प्रबंध निर्देशक से शुक्रवार काे मुुलाकात की। इस दौरान विधायक ने बीसीसीएल के पीबी एरिया की बंद खदान चालू करने, केंद्रीय अस्पताल में न्यूरो सर्जन बहाल करने समेत 17 बिंदुओं की ओर प्रबंध निर्देशक का ध्यान आकृष्ट कराया। विधायक सिन्हा ने कहा कि पीबी एरिया क्षेत्र की खदानों में पानी भरने से खदानें बंद पड़ी है। उन खदानों को चालू करने तथा उन खदानों में कार्यरत कर्मियों का दूसरे जगह स्थानांतरण रोकने का आग्रह किया गया। उन्हाेंंने अस्पताल का संचालन पीपीपी मोड के माध्यम से करने पर सुझाव दिया। सिन्हा ने बीसीसीएल क्षेत्र में पेयजल संकट की ओर भी ध्यान आकर्षित कराया। वार्ता के दौरान प्रबंध निर्देशक ने कहा कि पुटकी पीबी एरिया की बंद खदान पुनः चालू होगी और कार्यरत मजदूरों का दूसरी जगह स्थानांतरण नही होगा। बल्कि उसी खदान को चालू करके उन मजदूरों को वापस काम पर लिया जाएगा। खदान से पानी निकालकर खदान को पुनः चालू किया जाएगा। इसके लिये अगले सप्ताह मेें कार्य शुरू कर दिया जाएगा।