सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में नगर निगम के द्वारा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन आज किया गया। सार्वजनिक शौचालय को मॉडिफाइड करने के बाद आज बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार और मेयर उपेंद्र सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया । करीब 9 लाख रुपए की लागत से इस सार्वजनिक शौचालय का जीर्णोद्धार किया गया है और इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। पूरे बिल्डिंग में जहां टाइल्स और मार्बल लगाए गए हैं वहीं शौचालय को इंडियन और वेस्टर्न सीट लगाए गए हैं स्नान घर को अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है।
कचहरी चौक पर स्थित इस अत्याधुनिक सार्वजनिक शौचालय से आम लोगों को भी बेहतरीन सुविधा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि ऐसा शौचालय बड़े-बड़े होटलों में दिखते हैं लेकिन बेगूसराय के आम लोगों के लिए नगर निगम ने बेहतरीन पहल की है और मात्र 2 रूपया शुल्क देकर इस अत्याधुनिक शौचालय का उपयोग किया जा सकता है। मेयर उपेंद्र सिंह ने कहा कि बेगूसराय को भी स्मार्ट सिटी में शामिल करने के लिए इस तरह के अत्याधुनिक सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है आने वाले 8 अप्रैल को होने वाली बैठक में भी बेगूसराय को स्मार्ट सिटी में शामिल करने के लिए प्रस्ताव रखेंगे।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट