पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा “304 चेक डैम का निर्माण होगा”

City Post Live
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा “304 चेक डैम का निर्माण होगा”
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य के जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार .षकों को सिंचाई सुविधाओं के साथ-साथ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से काम रही है और इसको लेकर कई योजनाओं पर काम भी चल रहा है. इसी क्रम में 304 चेक डैम निर्माण का फैसला लिया गया हैऔर इसको लेकर दो सौ ग्यारह करोड़ 26 लाख    दस हजार दो सौ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी भी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि राज्य की भौगोलिक स्थिति एवं सुखाड़ की समस्याओं को देखते हुए छोटे-छोटे नदी नालों के जल बहाव को रोककर चेक डैम का निर्माण किया जाएगा. इसके निर्माण से एक ओर जहां नदी नालों के जल को संरक्षित किया जा सकेगा वहीं किसानों के बीच सिंचाई सुविधाओं को भी उपलब्ध कराया जा सकेगा. इससे किसानों के आय में वृद्धि भी होगी. चेक डैम निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा का ध्यान भी रखा गया है. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने बताया कि राज्य भर में 304 चेक डैम के निर्माण होने से खरीफ व रब्बी  में सिंचाई सुविधा में बड़ी वृद्धि होगी. करीब एक 17228 हेक्टेयर में सिंचाई क्षमता का सृजन हो सकेगा. खरीफ में 13327 हेक्टेयर एवं रब्बी में 3901 हेक्टेयर में सिंचाई मिल सकेगी. चेकडैम का निर्माण जिला वार कराया जाएगा. रांची जिले में 18, खूंटी जिले में 23, लोहरदगा जिले में 11, गुमला जिले में 37, सिमडेगा जिले में 10,  पश्चिम सिंहभूम जिले में 11, सरायकेला जिले 01, पूर्वी सिंहभूम जिले में 11, गढ़वा जिले में 06,लातेहार जिले में12, पलामू जिले में 11, हजारीबाग जिले में 04, रामगढ़ जिले में 20, कोडरमा जिले में 01, बोकारो जिले में 08 दुमका जिले में 28, गोंड्डा जिले में 18, पाकुड़ जिले में 10, देवघर जिले में 22, साहिबगंज जिले में 05, जामताड़ा जिले में 09 और गिरिडीह जिले में 28 चेकडैम का निर्माण श्रृंखलाबद्ध तरीके से किया जाएगा
Share This Article