सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के पुंदाग क्षेत्र के गणपति नगर में घात लगाये अपराधियों ने पूजा पंडाल घूमने गये मैक्स कंपनी के मैनेजर अमित कुमार के घर का ताला तोड़ कर चोरी की घटन को अंजाम दिया है। चोरों ने उनके घर से 50 हजार नगद समेत लगभग आठ से दस लाख की ज्वेलरी की चोरी कर ली।
इस संबंध में भुक्त भोगी अमित कुमार ने पुंदाग ओपी में शिकायत दर्ज कराया है। अमित कुमार के मुताबिक गुरुवार की रात में खाने के बाद घर के सभी लोग पूजा पंडाल देखने के लिए शहर में निकल गये थे। रात करीब दो बजे जब वो घर पहुंचे तो उनके घर का मेन गेट खुला देखा अंदर गये तो देखा की सभी कमरों के सामान इधर उधर बिखरे पड़े हैं और अलमीरा व शूटकेश वगैरा के लॉक भी टूटे हुए हैं। बाद में जांच करने पर पता चला की गोदरेज में रखे हुए नगर
50 हजार रुपया और लाखों रुपये के सोने व चांदी की ज्वेलरियां गायब हैं। अमित के मुताबिक चोरों ने नगद समेत करीब आठ से दस लाख के सामानों कि चोरी की है। बाद में घटना की जानाकरी उन्होंने पुलिस को दी। सूचना पा कर पहुंची पुलिस मौके का मुआयना करने के बाद अपराधियों के सुराग के लिए संभावित लोगों व दूसरे थानों की पुलिस से लगातार संपर्क बना रही है।
इधर, चोरी की घटना की सूचना पर पहुंचे बस्ती के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस गश्ती नहीं होने व चोरी की पुरानी घटनाओं में चोरों पर कार्रवाई नहीं हाने से अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। लोगों के मुताबिक क्षेत्र में पुलिस से ज्यादा चोरों का दबदबा व मजबूत सूत्र कायम है। वहीं मामले में ओपी प्रभारी अरविंद कुमार का कहना है कि क्षेत्र में लगातार गश्त किया जाता है उसके बावजूद चोर मौके का फायदा उठा लेते हैं।