रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर बाबा का लाखों लोगों ने ऑनलाइन किया दर्शन

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर बाबा का लाखों लोगों ने सावन माह में ऑनलाइन दर्शन किया। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राँची पहाड़ी मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा गया है। श्रावण माह एवं अन्य दिनों में भी पहाड़ी बाबा का पूजा एवं सुलभ दर्शन के लिए आँनलाईन व्यवस्था की गई थी, साथ ही इस दौरान 70 भक्त द्वारा रूद्राभिषेक के लिए कुल 77064 रूपया एवं विशेष पुजा के लिए 62 भक्तों द्वारा कुल 6262 रूपया तथा दान में कुल 15240 रूपया दी गई। आँनलाईन पूजा व्यवस्था होने से देश के कोने-कोने से ही नही अपितु विदेशों में रह रहे शिवभक्तों द्वारा रूद्राभिषेक एवं विशेष पूजा अर्चना करायी गई। कोरोना संक्रमण काल के दौरान आँनलाईन पूजा राँची पहाड़ी मंदिर में कार्यरत पूजारी द्वारा कराने से आम भक्तों के बीच हर्षो उल्लास का महौल है, जिसके कारण शिवभक्तों का जमावड़ा पहाड़ी मंदिर के पास नही हुई।
राँची पहाड़ी मंदिर एवं परिसर में श्रावन माह में मुख्य गेट के सामने बैरेकेटिंग एवं समुचित पुलिस बल के साथ दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी तथा 33 सीसीटीवी के द्वारा सतत् निगरानी किया गया। बाद में 8 सीसीटीवी पहाड़ी मंदिर के गेट एवं सम्पर्क रास्ते में लगाया गया, जिसे सुखदेवनगर थाना से भी देखने की व्यवस्था की गई ताकि किसी भी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या होने पर तत्काल थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंच सके। आम श्रद्धालुओं द्वारा फेसबुक एवं व्हाट्सअप के माध्यम से प्रातः एवं संध्या श्रृंगार का दर्शन तथा यूट्यूब के माध्यम से आँनलाईन दर्शन प्रतिदिन किया जा रहा है। वर्तमान में भी रूद्राभिषेक, विशेष पूजा तथा दान आँनलाईन के माध्यम से किया जा सकता है। रूद्राभिषेक संध्या 5.30 बजे से एवं विशेष पूजा का आँनलाईन दर्शन 5.00 से किया जा सकता है।
Share This Article