मेदिनीनगर: कार्यालय से अनुपस्थित कर्मियों का वेतन रोकने का निर्देश

City Post Live

मेदिनीनगर: कार्यालय से अनुपस्थित कर्मियों का वेतन रोकने का निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: एसडीओ एनके गुप्ता ने सतबरवा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्रखंड क्षेत्र में संचालित की जा रही योजनाओं की प्रगति से संबंधित जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसडीओ ने इस दौरान कार्यालय से अनुपस्थित कर्मियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। बुधवार को बैठक के दौरान एसडीओ एनके गुप्ता ने अनुमंडल पदाधिकारी को प्रधानमंत्री आवास को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। रोजगार सेवक, स्वयंसेवक का सहयोग लेते हुए एवं जनसेवकों को पंचायत सेवक का प्रभार देकर आवास को पूर्ण कराने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि जो भी योजनाएं स्वीकृत हुई हैंं, उसका शत-प्रतिशत अनुपालन आवश्यक है। प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों को भुगतान करने के बावजूद योजनाएं लंबित हैं, उसे पूर्ण करने की व्यवस्था की जा रही है। पंचायत सेवक, जनसेवक बीएलडब्लू, सुपरवाइजर को टास्क दिया गया है। उन्होंने बताया कि कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने सरकार से राशि मिलने के बावजूद आवास निर्माण नहीं कराया है और अनौपचारिक ढंग से राशि खर्च कर दी है, उन्हीं से आवास पूर्ण का दावा कराते हुए लिखित लिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर आवास पूर्ण नहीं कराते हैं तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी। जल शक्ति अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत में 5-5 टीसीबी का निर्माण कराया जाना है, ताकि जल संचयन/संरक्षण हो सके। समीक्षा के दौरान इसकी प्रगति कम पाई गई। 290 का लक्ष्य रखा गया है, जबकि 50 योजनाएं ही स्वीकृत की गई हैं। एक सप्ताह के भीतर लक्ष्य के अनुरूप टीसीबी का निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन रोजगार सेवकों की प्रगति अच्छी नहीं है। ऐसे रोजगार सेवकों को उनके कार्य की प्रगति को देखकर ही उनका वेतन भुगतान किया जाएगा।

Share This Article