मेदिनीनगगर: सोन नदी में डूबने से बच्चे की मौत
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगगर: देवरी ओपी थाना क्षेत्र के गया बिगहा गांव निवासी शंकर राम का पुत्र सत्यम कुमार (7) की सोन नदी में डूबने से मौत हो गई। सत्यम कुमार गुरुवार शाम घर के समीप सोन नदी में स्नान करने गया था। जब कुछ देर तक घर नहीं आया तो परिजनों ने खोजना शुरू किया। गोताखोरों ने सत्यम का शव सोन नदी से खोज कर बाहर निकाला।