राजधानी रांची में स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के सफल आयोजन को लेकर मेयर ने बुलाई बैठक
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची में स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 के सफल आयोजन को लेकर रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने बैठक बुलाई है। यह बैठक पांच जनवरी को रांची नगर निगम के सभागार में होगी। मेयर के निजी सचिव विनोद कुमार दास ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता में मेयर आशा लकरा करेंगी। उन्होंने बताया कि बैठक में सभी जोनल, सुपरवाइजर्स, आरएमएसडब्लू के पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य शाखा एवं जलापूर्ति शाखा के पदाधिकारी सहित निगम के सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे।