मेयर ने नगर निगम के नवनिर्मित भवन में खामियों को दूर करने का दिया निर्देश

City Post Live

मेयर ने नगर निगम के नवनिर्मित भवन में खामियों को दूर करने का दिया निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची नगर निगम के नवनिर्मित भवन में हुई खामियों को लेकर मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई। इसके पूर्व एक फरवरी को मेयर ने नगर निगम के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने कई खामियां पायी थी। इसी को लेकर उन्होंने बैठक बुलाई। बैठक में मेयर ने कहा कि नगर निगम पब्लिक रिलेटेड कार्यालय है। यहां आने वाले सभी  वर्ग के लोगों का ख्याल रखा जाना चाहिए। यहां पर कई तरह के विभागों का कार्यालय होगा। जिस विभाग में जनता का जुड़ाव ज्यादा होता है, उसमें लोगों के बैठक लिए सीटिंग ज्यादा होनी चाहिए। इसके अलावा मीटिंग सभागार बड़ा और व्यवस्थित होना चाहिए। बैठक में मेयर ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि 11 फरवरी तक इसमें सुधार कर रिपोर्ट जमा करें। बैठक में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार, शंकर यादव सहित झारखंड अर्बन डेवलपमेंट कंपनी (जुडको) के अधिकारी मौजूद थे।

Share This Article