रांची: कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई मैट्रिक और इंटर की परीक्षा

City Post Live

रांची: कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई मैट्रिक और इंटर की परीक्षा

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पूरे राज्य भर में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार से शुरू हुई। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा ली जा रही है। मैट्रिक के लिए राज्य में 937 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं इंटर के लिए 584 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मैट्रिक में 4,41,274 परीक्षार्थी और इंटर में 3,15, 835 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे है। रांची जिले में मैट्रिक और इंटर के लिए 134 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें मैट्रिक के लिए 87 और इंटर के लिए 47 परीक्षा केंद्र शामिल है। सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है।

Share This Article